Surprise Me!

कैब बुकिंग के साथ अब देना होगा AC का चार्ज ! | CNG Price Hike | Driver Charge Extra

2022-04-07 2 Dailymotion

आम आदमी को बार-बार महंगाई के झटके लग रहे हैं। कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी CNG के दाम फिर से बढ़ा दिए गए हैं। बीते 3 दिनों से लगातार सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी जारी है। दिल्‍ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में भी सीएनजी महंगी हो गई। यहां भी सीएनजी के दाम में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।
#CNGPriceHike #DriverChargeExtra #PetrolDieselPrice